महंगाई की मार झेल रही राजस्थान की जनता पर मार पड़ने वाली है। दरअसल अब बिजली कनेक्शन पर 2 महीने के बिजली बिल की राशि एडवांस में सिक्योरिटी के रूप में जमा करानी होगी। इसके लिए डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। नोटिस मिलने के 1 महीने के भीतर यह सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर आपका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। हालांकि डिस्कॉम का कहना है कि सिक्योरिटी राशि पर वह उपभोक्ताओं को ब्याज भी देगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जयपुर अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम घाटे में चल रहे हैं और 4000 करोड रुपए वसूलने की प्लानिंग तैयार की गई है।
सबसे पहले जयपुर डिस्कॉम में 300 करोड़ के डिमांड नोट भेजकर इसकी शुरुआत कर दी है। उसने उपभोक्ताओं को 2 महीने के एडवांस सिक्योरिटी जमा कराने के लिए डिमांड नोट भेजना शुरू किया है।
अब हम यह समझते हैं कि किसे कितनी सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। तो ऐसे में अगर आपका औसत बिल ₹500 आता है तो आपको 2 महीने की ₹1000 की सिक्योरिटी राशि जमा करानी पड़ेगी। अगर आप ने पूर्व में राशि जमा करा दी है तो उसमें से काट ली जाएगी। और कम राशि है तो आपको ऊपर की राशि और जमा करानी पड़ेगी। यह राशी आपको नोटिस मिलने के एक महीने के भीतर बिजली विभाग में जाकर जमा करानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि जेवीवीएनएल 1478 करोड़ रुपए, एवीवीएनएल 403 करोड रुपए और जेडीवीवीएनएल 2806 करोड़ रुपए के घाटे में चल रहे हैं। इन तीनों बिजली कंपनियों का 2022 में राजकोषीय घाटा ₹4686 था।
53 Comments