काफी दिनों से बिहार की राजनीति में उठापटक के बाद शनिवार को स्थिति साफ हो गई। बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का गठबंधन टूट गया है। खबरों के अनुसार, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी उसी दौरान पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। नीतीश राज्यपाल से रविवार को ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने का भी आग्रह करेंगे।
बताया जा रहा है कि अगर नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वे 9वीं बार बिहार के CM के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी। इस आदेश के बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है।
इधर, दिल्ली से पटना पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि दुनिया ने मोदी का सुशासन देखा है। अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है। इसलिए भाजपा और जेडीयू साथ आ रहे हैं।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, इसमें बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए। वर्तमान में आरजेडी के पास 77, जेडीयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, लेफ्ट के पास 16 और एक निर्दलीय है। दूसरी ओर भाजपा के पास 78, हम पार्टी के पास 4 और एक एआईएमआईएम के पास है।
27 Comments