PM के उज्जैन पहुंचने से पहले बारिश का अलर्ट, रात 11 बजे तक पानी गिरने के आसार
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंचे। अहमदाबाद से विशेष विमान के जरिए वे पहले इंदौर और वहां से एयरफोर्स के चॉपर से उज्जैन पहुंचे। हेलिपैड से प्रधानमंत्री मोदी सीधा महाकाल मंदिर पहुंचे। गृभगृह में नंदी को प्रणाम कर महाकाल के दर्शन किए।
Reached Ujjain for the memorable #ShriMahakalLok programme. Here are the highlights from an extensive Gujarat visit covering various programmes. pic.twitter.com/8Gbql6dTHY
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
उज्जैन स्थित महाकालेश्वर का नया रूप निखर गया है। PM मोदी आज शाम 6.30 बजे 200 संतों और करीब 60 हजार लोगों की मौजूदगी में भगवान महादेव के श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए दोपहर 3 बजे महाकाल मंदिर को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार लोकार्पण से पहले यानि शाम 5 बजे के बाद उज्जैन में हलकी बारिश हो सकती है।
जारी कार्यक्रमानुसार पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। बारिश होने की स्थिति में वे सड़क मार्ग से भी उज्जैन पहुँच सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब 60 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया हैं।
कार्यक्रम के लिए महाकाल मंदिर समेत पूरे परिसर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है। इसके लिए बेंगलुरु और पुणे समेत सात शहरों से फूल मंगाए गए हैं। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बावजूद श्रद्धालु आम दिनों की तरह ही बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
यहां जानिए उज्जैन के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्लान
- शाम 30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा स्वागत करेंगे।
- शाम 5 बजे इंदौर से उज्जैन हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे।
- शाम 25 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।
- शाम 50 बजे से 6.20 तक बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा करेंगे। यहां उनकी अगवानी संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी।
- शाम 25 बजे महाकाल लोक पहुंचेंगे। कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम शाम 6.25 बजे से 7.25 बजे तक चलेगा।
- शाम 25 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे।
- शाम 15 बजे से रात 8 बजे तक कार्तिक मेला ग्राउंड प्रोग्राम में रहेंगे।
- रात 30 बजे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
- इंदौर एयरपोर्ट से रात 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सांस्कृतिक आयोजन का 40 देशों में होगा लाइव प्रसारण
महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमे गायक कैलाश खेर सहित मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल सहीत 6 राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। वही एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु जगह जगह लगी बड़ी स्क्रीनो पर ये कार्यक्रम देख सकेंगे।
आने वाले 50 साल की प्लानिंग के हिसाब से बनाया गया है महाकाल लोक
12 अक्टूबर से महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में देश का सबसे सुव्यवस्थित मंदिर हो जाएगा। यहां दर्शन व्यवस्था अगले 50 साल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं को सबसे बड़ी सुविधा बिना भीड़ के सुविधाजनक और कम समय में दर्शन की मिलेगी। रात में सोने की तरह दमकने वाले कॉरिडोर में सुंदरता के साथ श्रद्धालुओं को शिवरात्रि, नागपंचमी और सिंहस्थ जैसे त्योहार पर दर्शन की ऐसी बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है, जो देश के किसी मंदिर में नहीं है।
महाकाल लोक सम्बन्धी ये आर्टिकल भी पढ़िए…
काशी से 9 गुना बड़ा है महाकाल लोक, 11 अक्तूबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
लम्बे इंतजार के बाद आख़िरकार महादेव अपने अद्भुतमहाकाल लोक में विराजने जा रहे है. उज्जैन में पीएम मोदी 11 अक्टूबर यानि, मंगलवार को महादेव के इस अनूठे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. 4 साल की मेहनत के बाद अपने स्वरूप में आये महाकाल लोक के पहले चरण में करीब 15 हजार टन राजस्थानी पत्थर लगाया गया है। ये पहले चरण ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से 4 गुना बड़ा है। अपने दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यह काशी से 9 गुना बड़ा हो जाएगा। पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे…