कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन के बाद राजस्थान में भी सियासत तेज हो गई है। राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रदेश में बजरंग दल पर बैन करने के सवाल पर कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं। यहां भी बजरंग दल के लोग अगर अपराध करेंगे, गलत काम करेंगे, हम लोग विरोध करेंगे।
मंत्री ने कहा कि आरएसएस एवं बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की भर्ती कर अपराध करवाएं जाते हैं। मॉब लिंचिंग और धर्म के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जाती है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मेघवाल ने कहा कि हमारा प्रदेश संगठन, राष्ट्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री बैठकर इस पर चिंतन करेंगे। अगर हमें महसूस हुआ कि बजरंग दल के नाम पर अपराध हो रहे हैं। जय श्रीराम के नारे लगाकर आपराधिक काम हो रहे हैं, तो हम इसकी छूट कतई नहीं देंगे। मंत्री के इस बयान को राजस्थान में भी बजरंग दल को बैन करने की बात से जोड़ा जा रहा है।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि आरएससए के लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बजरंग दल में वे लोग शामिल किए जा रहे हैं, जिनका आपराधिक बैकग्राउंड है। जिन लोगों पर कई जिलों में आपराधिक मामले और संगीन मुकदमे हैं, उन लोगों को चुन-चुन कर बजरंग दल में भर्ती किया जा रहा है।