कमीशन नहीं देने से नाराज 2 युवकों के द्वारा प्लाईवुड व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवकों ने दुकान का शटर बंद कर व्यापारी पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें व्यापारी के सिर और हाथों में चोटें आई हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ का है।
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ के व्यापारी सुरेश पाटीदार, मध्य प्रदेश के गरोठ में एक दुकान पर प्लाईवुड की सप्लाई करते थे। मारपीट करने वाले युवक उसी दुकान पर काम करते थे। दुकान मालिक ने कमीशन मांगने पर इनको काम से निकाल दिया। दोनों युवकों को संदेह था कि प्रतापगढ़ के व्यापारी के कहने पर इनको काम से निकाला है।
ऐसे में मंगलवार को दोनों युवक प्रतापगढ़में व्यापारी की दुकान पर आए और शटर बंद कर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए। मारपीट में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि हमलावर बलदेव शर्मा और लोकेश सुथार ने प्रतापगढ़ में व्यापारी से मारपीट करने के बाद गरोठ में फर्नीचर दुकानदार को मारने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने गरोठ पहुंचने से पहले ही दोनों को दबोच लिया।
50 Comments