उदयपुर। राजस्थान के जयपुर में होने जा रहे AIFA Awards से पहले आयोजित मेगा इवेंट के प्री-इवेंट ट्रेजर हंट में उदयपुर आने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और विवादित यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इंडियाज गॉट टैलेंट शो में अभद्र भाषा और टिप्पणियों के कारण चर्चा में आईं अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर में शूटिंग करेंगी, जिसे लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने विरोध जताया है। सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से बाहर उदयपुर शहर में प्रवेश नहीं करने देंगे।
दैनिक भास्कर के अनुसार, सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए जो चीजें परोसी जा रही हैं, वे हमारी संस्कृति के विपरीत हैं। यह हमारी परंपराओं को सड़कों पर ला रही हैं और ऐसे में हम इन्हें मेवाड़ की धरती पर आकर सरकारी शूटिंग का हिस्सा बनने नहीं देंगे।
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, महाराणा प्रताप की धरती उदयपुर में शूटिंग करने के लिए आने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि उनका एयरपोर्ट पर बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। करणी सेना ने पर्यटन विभाग और आयोजकों को आगाह करते हुए कहा है कि वे इस कार्यक्रम पर पुनर्विचार करें, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा और एयरपोर्ट पर ही विरोध दर्ज कराया जाएगा।
दरअसल, अपूर्वा मखीजा (apoorva mukhija) आईफा शो के तहत उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में वीडियो शूट करेंगी, जिसमें वे राजस्थान की खूबसूरती का प्रचार करती नजर आएंगी। उदयपुर के अलावा, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर को प्री-इवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। इस अभियान के तहत 11 फरवरी से फिल्मी हस्तियां, कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स शूटिंग कर रहे हैं। जैसलमेर में अभिनेत्री निम्रत कौर और इंफ्लुएंसर साहिबा बाली ने 10-11 फरवरी को शूटिंग पूरी की। बीकानेर में 12-13 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बनर्जी और इंफ्लुएंसर बरखा सिंह ने शूटिंग की। जोधपुर में 15-16 फरवरी को अभिनेता विजय वर्मा और कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर, भरतपुर में 25-26 फरवरी को अभिनेता अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी, कोटा में 2-3 मार्च को अभिनेता जयदीप अहलावत और जयपुर में 6-7 मार्च को अभिनेत्री आयशा अहमद शूटिंग करेंगे और पर्यटन को प्रमोट करेंगे।