देश विदेश प्रमुख ख़बरें भरतपुर राजनीति

राजस्थान में चुनावी मोड़ में भाजपा, 15 अप्रैल को भरतपुर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

amit shah in bharatpur

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी में फेरबदल के बाद अब ग्रासरूट कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए पार्टी के आला नेता राजस्थान आएंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अप्रैल को भरतपुर आएंगे। जहां वह भरतपुर संभाग के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरतपुर संभाग में करारी शिकस्त मिली थी। यहाँ 19 विधानसभा सीट वाले भरतपुर संभाग में बीजेपी सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी। ऐसे में अमित शाह, भरतपुर संभाग में भाजपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मंगलवार को बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में अमित शाह के स्वागत की तैयारियों के साथ भरतपुर संभाग के चुनावी मुद्दों को लेकर चिंतन और मंथन किया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह फरवरी में भी राजस्थान आने वाले थे। लेकिन संगठन में फेरबदल की वजह से उनका राजस्थान दौरा टल गया था। वहीं, 13 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भरतपुर जाने का कार्यक्रम था लेकिन आखिरी वक्त पर कार्यक्रम को निरस्त कर अब गृह मंत्री अमित शाह को भरतपुर बुलाया गया है। जहां वह राजस्थान के सबसे कमजोर संभाग में बीजेपी को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *