अपराध अलवर प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में थ्रेसर में फंसा युवक, दर्दनाक मौत, शरीर के हुए दो टुकड़े

राजस्थान के अलवर में थ्रेसर में युवक के फंसने से वह दो टुकड़ों में कट गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महज 10 सेकेंड में ही उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। उसकी गर्दन शरीर से अलग होकर मशीन में फंस गई, जबकि बाकी का शरीर बाहर रह गया। घटना अलवर के कोटकासिम थाना क्षेत्र के कादैया गांव की सोमवार रात डेढ़ बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को पोटली में बांध कोटकासिम सीएचसी पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र राजपूत पिछले 10 साल से गुरगचका निवासी थ्रेसर मालिक रामनिवास के यहां काम कर रहा था। सोमवार रात को वे अपने ही गांव कादैया में रहने वाले गोविंद अहीर के यहां थ्रेसर लेकर गया था। इसी दौरान वहाँ करीब 1.30 से 2 बजे के बीच में गेहूं निकाल रहे थे। गजेंद्र राजपूत गेहूं की पुलियों को थ्रेसर में डाल रहा था। वहाँ चार-पांच मजदूर और लगे हुए थे। इसी बीच अचानक से थ्रेसर में जोर की आवाज आई तो मैंने सोचा कि कोई पत्थर थ्रेसर के अंदर चला गया है। इतने में ही मजदूर पीछे से चिल्लाएं कि थ्रेसर में आदमी चला गया है। इतना सुनकर थ्रेसर को रोक दिया, लेकिन तब तक गजेंद्र का आधा शरीर थ्रेसर में जा चुका था। गजेंद्र के शरीर के टुकड़ों को देख दूसरे मजदूर इतना घबरा गए कि वे खेत से अपने घर चले गए।

पुलिस ने मंगलवार दोपहर 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार खेत मालिक ने सुबह करीब 6 बजे सूचना दी कि थ्रेसर में आने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तो शव के टुकड़े हो रखे थे। इस दौरान पूरी रात शव थ्रेसर में ही फंसा रहा। बताया जा रहा है कि गजेंद्र का एक हाथ थ्रेसर के अंदर चल रही गिरारियों के बीच फंस गया और देखते-देखते वह पूरा थ्रेसर के अंदर चला गया। जिससे उसका आधा शरीर गिरारियों के बीच फंस गया और अंदर जाने से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

52 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *