जयपुर, 10 सितम्बर। बारिश का दौर थमने के बाद सितम्बर माह में बढ़ी गर्मी को देखते हुए जयपुर शहर में पेयजल की मांग भी बढ़ी है। शहरवासियों की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए बीसलपुर से होने वाली पेयजल आपूर्ति को 460 एमएलडी से बढ़ाकर 462 एमएलडी करने का निर्णय लिया गया है। इससे पेयजल आपूर्ति की कमी वाले क्षेत्रों में आपूर्ति में सुधार आएगा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (क्षेत्र-द्वितीय) श्री आरसी मीना की अध्यक्षता में शनिवार को जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया।
बैठक में फील्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। श्री मीना ने समस्त सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं को मोबाइल पर आए कॉल को अटेण्ड करने एवं आमजन की पेयजल से सम्बन्धित समस्या को सुनकर नियमानुसार समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याग्रस्त क्षेत्र में पानी की जरूरत के अनुसार प्रस्ताव अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियता स्तर तक के जयपुर शहर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।