राजस्थान में एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इधर, बीते 48 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। इससे तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। जिससे तेज गर्मी और उमस से लोगों को एक बार के लिए राहत मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब मानसून दोबारा से जोर पकड़ेगा, जो 15 सितंबर या उससे बाद तक भी रह सकता है।
अगर मौसम विभाग की रिपोर्ट नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर के अलावा जोधपुर, जालोर, बीकानेर और बाड़मेर जिले के कई इलाकों में बरसात हुई है। सबसे अधिक बारिश जोधपुर के बालेसर में 44 MM हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दो दिन से हो रही बारिश का यह दौर अभी और जारी रह सकता है।