अपराध करौली प्रमुख ख़बरें

महाकुंभ जा रहे परिवार की कार को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर, मामी-भांजे की दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी किआ कार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टोडाभीम (करौली) से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे मामी-भांजे की मौत हो गई, जबकि दोनों कारों में सवार 9 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि किआ कार 10 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी, वहीं फॉर्च्यूनर बिजली के पोल से टकराने के बाद रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फॉर्च्यूनर करीब 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किआ कार 10 फीट दूर खेत में जा गिरी, जबकि फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा दो टुकड़ों में टूट गया।

हादसे में टोडाभीम निवासी कृष्णकांत सोनी (45), उनकी पत्नी सुमन (42), बेटा अन्ना (13), मामा गिरिराज प्रसाद (60), मामी राधा सोनी (58) और ड्राइवर हरि सिंह मीणा (48) सवार थे। शनिवार शाम वे महाकुंभ के लिए निकले थे। रविवार सुबह करीब 9 बजे थरियांव क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर ड्राइवर ने कार रोकी। गिरिराज प्रसाद और ड्राइवर हरि मीणा टॉयलेट के बाद लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने खड़ी किआ कार को जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कृष्णकांत सोनी (बंटू सोनी) और उनकी मामी राधा सोनी ने दम तोड़ दिया। कृष्णकांत की पत्नी सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बेटे अन्ना सोनी, मामा गिरिराज प्रसाद और ड्राइवर हरि मीणा को मामूली चोटें आईं।

सोमवार सुबह 6 बजे जब शव टोडाभीम पहुंचे, तो परिवार में कोहराम मच गया। व्यापारियों ने शोक स्वरूप बाजार बंद रखा। हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार बालचंद्र जांगड़ (60), पत्नी गीता देवी, पुत्र नरेश जांगड़, बहू ज्योति जांगड़, गीता देवी (85) और कमाता (27) (निवासी किशनगढ़, अजमेर) को भी चोटें आईं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *