अपराध उदयपुर

उदयपुर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारकर जलाया था शव, इस तरह दिया अंजाम

न्यूज डेस्कउदयपुर के मदार गांव में श्मशान में जलती हुई युवती की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारे बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड की पैसों की मांग और शादी के दबाव से मानसिक तनाव में था। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची। वह फ्लैट पर मिलने गया और मौका पाकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को अपनी SUV में डालकर मदार गांव के श्मशान ले गया। वहां पेट्रोल छिड़ककर शव को आग लगा दी और फरार हो गया।

CCTV फुटेज से आरोपी गिरफ्तार

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात बड़गांव थाना क्षेत्र में जलती हुई लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। शव के पैरों में चांदी की बिछिया और पास में स्पोर्ट्स शूज थे। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। एसपी के अनुसार, मृतका की उम्र 20-30 साल के बीच थी। पुलिस ने पूरे संभाग में गुमशुदगी की रिपोर्ट जांची। 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच की गई। जांच में एक सीसीटीवी फुटेज में एक लग्जरी कार संदिग्ध रूप से घूमती दिखी। गाड़ी का नंबर ट्रेस कर आरोपी विनोद कुमार टांक (35), निवासी बड़ी गांव (उदयपुर), को डिटेन किया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

डेढ़ साल से उदयपुर में रह रही थी मृतका

एसपी गोयल ने बताया कि मृतका की पहचान आरती कुमारी (27) उर्फ परवीन, निवासी बदरपुर (दिल्ली), के रूप में हुई। वह पिछले डेढ़ साल से बड़ी गांव की ग्रेटर कैलाश बिल्डिंग में रह रही थी और एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी थी। विनोद भी इसी काम से जुड़ा था। उसने बताया कि आरती पैसों की मांग और शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिससे वह तनाव में था। इसी कारण उसने हत्या का प्लान बनाया। 11 फरवरी की शाम वह आरती के फ्लैट पर गया और गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को क्रेटा कार में डालकर मदार गांव के श्मशान ले गया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *