डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। आज तक पुलिस को भैंस, कुत्ता और गाय की चोरी की पुलिस में FIR दर्ज करते हुए सुना होगा, लेकिन डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाने में गधों के चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए हैं। बदमाश उन्हें गाड़ी में भर कर ले गए। पुलिस के अनुसार, मालाराम रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वे और उनका भाई सेवराराम रेबारी 8 महीने से भेड़ चराते हैं, और सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रखते हैं। सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चरा रहे थे।
17 नवम्बर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए। शाम तक नहीं मिले तो ढूंढने निकले। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदड़ी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले गए हैं। जिस पर उन्होंने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया। गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुट गई है।
पीड़ित मालाराम का कहना है कि डेरे के 10 गधों पर जीविकापार्जन का जरुरी सामान बांधकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे। इन दिनों खेत के मालिक रबी की बुवाई करने के लिए खेत खाली करा रहे है। नया डेरा डालने के लिए सामान की ढूलाई कराने की समस्या आ गई है।