भीलवाड़ा। जिले के बागौर थाना इलाके के पुरानी अमरगढ़ में बुधवार देर रात अवैध बजरी खनन रोकने पहुंची टीम पर बजरी माफिया ने हमला हो गया, जिसमें एक पटवारी को चोट लगी। टीम किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंची और बजरी माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। दरअसल, पुरानी अमरगढ़ में बुधवार देर रात कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान 10-12 बाइक पर आए 20-25 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए। जिसमें अधिकारियों को चोट भी लगी और भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
टीम का कहना है कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर रात 10 बजे पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी पर पहुंचे। कोठारी नदी के पेटे में 3 ट्रैक्टरों में बजरी भरी मिली। तीनों ट्रैक्टरों के साथ तीन-तीन आदमी थे। ट्रैक्टर ड्राइवरों से रवन्ना के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाए। एक ड्राइवर ने अपना नाम बंशीलाल माली बताया। एक ट्रैक्टर की चाबी टीम ने निकाल ली। बागौर पुलिस थाने में कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर गाड़ी में बैठ गए। इतने में माफिया ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। 12 बाइक पर करीब 20-25 लोग कोठारी नदी पहुंचे। इन लोगों ने आते ही टीम की गाड़ी पर पथराव कर दिया।
ऐसे में टीम में शामिल पटवारी किसी तरह जान बचाकर भागे और बागौर पुलिस थाने पहुंचे। बागौर थाने में बजरी माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुरानी अमरगढ़ में देर रात सर्च अभियान चलाया और दबिश दी।