अपराध जयपुर प्रमुख ख़बरें

जयपुर में 2 करोड़ के एप्पल के फोन-गैजेट्स चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जयपुर में एक दुकान से एप्पल के आईफोन समेत 2 करोड़ के गैजेट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने महज 20 मिनट में दुकान में रखे सारे गैजेट चोरी किए और फिर फरार हो गए। घटना जवाहर नगर थाना इलाके में सुबह साढ़े 3 बजे से 4 बजे के बीच की है। सुबह जब आस-पास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो शॉप ऑनर रविंद्र सिंह को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है।

दुकान मालिक के अनुसार उनकी राजापार्क के पंचवटी सर्किल पर हॉट स्पॉट नाम से मोबाइल की दुकान है। रात करीब 3:30 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए। कुछ देर तक वे दुकान के आगे रैकी करते रहे। इसके बाद मौका देख बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।