उदयपुर। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार बाप-बेटी और चाचा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों उछलते हुए 15 फीट दूर जा कर गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे की है।
गोगुंदा पुलिस के अनुसार ड्राइवर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे में आसूराम गमेती और उनकी बेटी पिंटा व आसूराम के छोटा भाई वालूराम की मौत हो गई। तीनों मृतक झालों का गुड़ा गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों के अनुसार आसुराम अपने छोटे भाई वालुराम के साथ बड़गांव स्थित अपने ससुराल खुमानपुरा में गया था, जहां उसकी पत्नी व बेटी थी। ससुराल से वापिस आते समय आसुराम अपने 3 साल की बेटी को साथ ले आया। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर घसियार मंदिर के पास हाईवे क्रॉस करते वक्त यह हादसा हो गया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।