उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह यात्री बस खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 22 की मौत हुई है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई और पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से छिटककर दूर गिर गए। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई।
फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है। CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।