राजस्थान सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अंतर्गत आने वाले परिवारों को अगले महीने से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बजट में सरकार ने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था। अब इस योजना से करीब 68 लाख और परिवारों को फायदा मिलेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक परिवार को हर महीने 450 रुपए में एक सिलेंडर मिलेगा। हालांकि, इन्हें सिलेंडर डिलीवरी के समय बाजार मूल्य का भुगतान करना होगा, लेकिन अंतर की राशि यानी सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
68 लाख परिवारों को होगा लाभ
वर्तमान में राज्य सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्ज्वला योजना और बीपीएल) को 450 रुपए में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। राजस्थान में NFSA सूची में कुल 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से अधिक परिवार शामिल हैं। इनमें से लगभग 37 लाख परिवार बीपीएल या उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी हैं। बाकी 68 लाख परिवार जो केवल NFSA सूची में शामिल हैं, अब उन्हें भी सस्ता सिलेंडर मिलेगा।
200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च
यदि सभी 68 लाख परिवार इस योजना के तहत सिलेंडर लेते हैं, तो राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा। फिलहाल, तेल कंपनियां आम परिवारों को 14.5 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में उपलब्ध करा रही हैं, जबकि केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी प्रदान करती है।
1 Comment