उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में एक नाबालिग छात्र ने दूसरे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10:30 बजे के आसपास हुई। हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों की उम्र करीब 15 साल है और वे एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। उनके बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन लंच ब्रेक के दौरान स्कूल के बाहर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। इस झगड़े के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर चाकू से दो-तीन बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के चीखने की आवाज सुनकर शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे।
घायल छात्र को शिक्षक महाराणा भूपाल अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, हमला करने वाला छात्र अब तक फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी योगेश गोयल भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद घायल छात्र के परिजन भी एमबी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत बेहद चिंताजनक थी। स्कूल और अस्पताल दोनों स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
33 Comments