जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें से एक बच्चा सहित 4 लोग राजस्थान के जयपुर जिले के पांच्यावाली ढाणी के रहने वाले हैं। आपको बता दें के पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
जयपुर के डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के अनुसार आतंकी हमले में राजेन्द्र सैनी और उनकी पत्नी ममता सैनी, पूजा सैनी और 2 साल के बेटे टीटू सैनी की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आतंकी हमले में पूजा सैनी के पति पवन सैनी गम्भीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज कटरा के हॉस्पिटल में चल रहा है।
रियासी (जम्मू-कश्मीर) की SSP मोहिता शर्मा के मुताबिक, आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर रविवार शाम 6 बजे ओपन फायर किया था। इसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। जिससे बस खाई में गिर गई। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार तीर्थ यात्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे। बस पर हमला पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हुआ।