पाली के औद्योगिक थाने में तैनात कांस्टेबल भरत चौधरी ने मंगलवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल भरत चौधरी थाने में रात को पहरे पर था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी चुनाराम जाट एडिशनल एसपी विपिन शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिपाही का शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
बताया जाता है कि मृतक सिपाही की पत्नी पिंकू चौधरी भी राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल है। पत्नी पुलिस में पहले से नौकरी कर रही है, जबकि भरत चौधरी 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच में अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से वह तनाव में था।
खबरों के अनुसार भरत चौधरी का पत्नी से विवाद चल रहा था और दोनों 7 साल से अलग रह रहे थे। भरत की 8 साल की एक बच्ची भी है। आत्महत्या से पहले मृतक ने वॉट्सएप पर अपनी फोटो के साथ स्टेट्स लगाया था, जिसमें लिखा था, “आज हम हैं, कल हमारी याद रहेंगी, जब हम नहीं होंगे तब हमारी बातें होंगी।”
1 Comment