राजस्थान के कोटा में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग कर भागे हथियारबंद बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मंगलवार रात को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, बदमाशों ने थानाधिकारी को भी जान से मारने का प्रयास किया। बदमाशों की एक गोली एसएचओ के चेहरे को छूते हुए निकल गई।
ये घटना बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र की है। कोटा से फायरिंग कर भागे बदमाश मंगलवार को मांगरोल थाना इलाके में पहुंचे थे, जहां नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में उन्होंने पुलिस जीप को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
इस दौरान एक गोली बदमाशों की स्कॉर्पियो के लगी तो उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन बदमाश गाड़ी भगाते रहे। बदमाशों ने पुलिसवालों को कुचलने का भी प्रयास किया। हालाँकि पुलिस ने थाने के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर रखी थी, जिसके कारण बदमाश भाग नहीं सके।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल विजय सिंह और राहुल घायल हो गए, जिन्हें बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर कोटा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बंदूकें जब्त की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
350 Comments