कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव है। मतदान से 11 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर शनिवार को बीदर पहुंचे। पीएम ने हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मोदीजी विजयपुरा पहुंचे। यहां भी उन्होंने सभा को संबोधित किया।
बीदर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 अप्रैल को कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री को जहरीले सांप की तरह बताया था। तक खड़गे ने कहा था- आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन अगर उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद खड़गे ने माफी मांग ली। पीएम का इशारा इस बार खड़गे की तरफ ही था।