जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राजस्थान भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने पदभार संभाला!

rajasthan bjp

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को चार्ज संभाल लिया है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी दिल्ली से अपने समर्थकों के साथ सोमवार सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से राजधानी जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को मेरी कसम है, कभी मेरे लिए नारे नहीं लगाए। मैं आप सभी की तरह आम कार्यकर्ता हूं। पार्टी को किसी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देनी थी। इसलिए मुझे अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष की एक भूमिका होती है, लेकिन हम सब मिलकर काम करेंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने जितने विधायक भी नहीं आएंगे।

अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुझे लोगों ने कहा था कंधे पर बिठाकर प्रदेश कार्यालय में लेकर चलते हैं। मैंने मना कर दिया। उनसे कहा- आज तक जैसे आम कार्यकर्ताओं की तरह धक्के खाए हैं। वैसे ही धक्के आज भी खाने दो। इसी में असली मजा है।

वहीँ, इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंच से धोक देकर लोगों का आभार जताया। इस दौरान पूनिया ने कहा- सीपी जोशी नवरात्रि और मैं श्राद्ध में प्रदेश अध्यक्ष बना। लोग कहते थे की तू ज्यादा नहीं चलेगा, लेकिन मुझ पर आशीर्वाद रहा।

 

57 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *