अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

महिला की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दफनाया, चार आरोपी गिरफ्तार

delhi murder

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में एक 53 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को कब्रिस्तान में दफनाने का मामला सामने आया है। महिला के शव को पुलिस ने बुधवार को कब्रिस्तान से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम मीना है और पैसे में गड़बड़ी करने पर पैसे वापस मांगने के चलते इसका मर्डर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

53 वर्षीया महिला की हत्या का आरोप चार लोगों पर लगा है। इनकी पहचान रेहान (नाई), मोबिन खान (ऑटो रिक्शा चालक) और नवीन (दर्जी) और सय्यद अली (कब्रिस्तान का केयरटेर) के रूप में हुई है। पता चला है कि चारों ही समुदाय विशेष के हैं। बताया जा रहा है कि मृतका मीना 2 जनवरी से लापता थी और उसके परिजनों ने मंगोलपुरी थाने में शिकायत भी दी थी।

गुमशुदा की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मीना की तलाश शुरू कर दी थी। मीना के परिवार को मोबिन खान पर शक था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसी ने मीना के साथ कुछ गलत किया है। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर तफ्तीश शुरू की जिसके बाद मर्डर का खुलासा हुआ।

परिवार की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने मोबिन खान को हिरासत में लिया और उससे सख्त पूछताछ की। पूछताछ में मोबिन खान ने पूरे मर्डर केस का खुलासा किया। पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों रेहान, नवीन और सय्यद अली को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एबीवी लाइव ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मृतका मीना फाइनेंस का काम करती थी और तीनों आरोपी मीना के लिए ही काम करते थे। तीनों ने पैसों के हिसाब में कुछ गड़बड़ी की थी और ये बात मीना को पता चल गई थी। इस पर मीना ने तीनों पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया था। इसी वजह से मीना का कत्ल किया गया।

इस मामले में DCP बाहरी दिल्ली, हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि 53 साल की महिला के लापता होने की सूचना थी। मंगोलपुरी थाने की टीम उनकी तलाश में लगी। CCTV के आधार पर पता चला कि मोबिन और नवीन के साथ आखरी बार महिला देखी गई थी। उन्होंने अपने कमरे पर ले जा कर महिला का मुंह से तकिए ये दबा कर उसकी हत्या कर दी।

 

ऐसी ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही खबर राजस्थान के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *