राजस्थान देश में हरियाणा के बाद सर्वाधिक बेरोज़गारी प्रतिशत वाला राज्य बन गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.50 प्रतिशत है, जो कि देश में हरियाणा के बाद सबसे अधिक है। राजस्थान देश में बेरोजगारी के मामले में टॉप दूसरे स्थान पर है। देश में सर्वाधिक 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर हरियाणा में है। दूसरे स्थान के साथ राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.50 प्रतिशत है। जबकि बेरोजगारी की राष्ट्रीय औसत दर 8.3 प्रतिशत ही है।
देश में दिसंबर 2022 में बेरोजगारी की दर 8.3 प्रतिशत पर पहुंच गई। जोकि वर्ष 2022 में सबसे ज़्यादा रही है। दिसंबर में भारत में शहरी बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत पर आ गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत ही पाई गई। आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 में बेरोजगारी की दर 8 प्रतिशत ही थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी। इससे पहले अगस्त में बेरोजगारी दर 8.28 प्रतिशत थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर हरियाणा में रही है। इसके बाद राजस्थान में 28.5 प्रतिशत, दिल्ली में 20.8 प्रतिशत, बिहार में 19.1 प्रतिशत और झारखंड में 18 प्रतिशत रही। रिपोर्ट के अनुसार उड़ीसा में सबसे कम 0.9 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। गुजरात में 2.3 प्रतिशत और कर्नाटक में 2.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी बेरोजगारी की दर 10 से लेकर 3 प्रतिशत तक है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, पुंडुचरी में भी बेरोजगारी दर 5 प्रतिशत से कम है।