अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राहुल गांधी को SFJ की धमकी, पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं!

rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को धमकी मिली है। दरअसल, जनवरी के दूसरे हफ्ते में 11 जनवरी को पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में दूसरी बार राहुल गांधी को धमकी दी गई है। राहुल गांधी को चेतावनी दी गई है कि वह पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं। धमकी में कहा गया है कि जो बम सीएम भगवंत मान के घर के पास पार्क में मिला था वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था।

आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले भी राहुल को इसी तरह की धमकी दी गई थी। श्री मुक्तसर साहिब के गवर्नमेंट कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से नारे लिखे गए थे। खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था। हालांकि, प्रशासन की तरफ से इन दीवारों से नारों को हटा दिया गया। इस मामले में भी सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली थी।

अब एक बार फिर पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में दीवारों पर नारे लिखे गए हैं। यह नारे इस बार श्री मुक्तसर साहिब में एसएसपी आफिस की दीवारों पर लिखे गए हैं। यह दूसरी बार है जब यहां इस तरह की हरकत की गई है। इससे पहले भी इन्हीं दिवारों पर इस तरह के नारे लिखे जाने का मामला सामने आया था। सिख फॉर जस्टिस संगठन की तरफ से वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि घर-घर में दहशत का सामान पहुंच चुका है। इसी वीडियो में राहुल गांधी को भी धमकी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *