अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें

NIA की राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में रेड, गैंगस्टर्स के खिलाफ हो रही कार्रवाई

nia raids rajasthan

केंद्रीय जांच एजेंसी यानी NIA अब हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टरों पर नकेल कसने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे शातिर गैंगस्टर्स के पूरे नेक्सस को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि एनआईए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम दे रही है। देश के टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स के खिलाफ ये छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद NIA तमाम जगहों पर रेड कर रही है।

NIA की ये छापेमारी पहले से दर्ज UAPA के मामले में हो रही है। गैंगस्टर के करीबी और गुर्गो के ठिकानों पर रेड डाली जा रही हैं। जिसके बाद कई शूटर्स की गिरफ्तारी भी हो सकती है। फिलहाल हरियाणा के सिरसा, सोनीपत और झज्जर में NIA की टीमें मौजूद हैं। ठीक इसी तरह राजस्थान और पंजाब के कई ठिकानों पर भी NIA की टीम पहुंची है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA देश के कई मामलों को लेकर गैंगस्टर्स के खिलाफ जांच कर रही है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान तैयार करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ भी एनआईए ने मामला दर्ज किया था और उससे पूछताछ की थी। इसके अलावा देश के तमाम बड़े गैंगस्टर्स भी एनआईए की रडार पर हैं।

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में इसे लेकर जवाब भी दिया था। जिसमें बताया गया कि NIA ऐसे 11 मामलों की जांच कर रही है, जिसमें भारत और विदेशी गैंगस्टर मिलकर आतंकी घटना की साजिश कर रहे हैं। इसमें दोनों तरफ की सांठगांठ के सबूत एजेंसी को मिले हैं। गैंगस्टर-टेरर नेक्सस के तहत ये सभी मामले दर्ज किए गए। सरकार ने बताया कि इन 11 मामलों में कुल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 115 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *