अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

जहरीली शराब मामले पर बिहार सीएम नीतीश का बयान, जो पियेगा वो मरेगा

nitish kumar

बिहार में शराबबंदी है। लेकिन हाल ही में जहरीली शराब पीने से करीब 27 लोगों की मौत की खबर है। बिहार से जहरीली शराब से मौतों की खबर सुनने को मिलती रहती है। ऐसे में बुधवार को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गुस्सा हो गए थे। इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों में जमकर कहासुनी हुई थी, लेकिन गुरुवार को सीएम नी​तीश कुमार का अलग ही रूप दिखा। सीएम नीतीश ने गुरुवार को कह दिया कि जो पीएगा, वो मरेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब के सेवन पर रोक है। लोगों को समझाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ कर रहा, उसे पकड़िए। उसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करिए। हम तो बापू और बिहार की महिलाओं की इच्छा से शराबबंदी लागू किए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष में बैठे जो लोग बिहार में इन मौतों पर पूछ रहे, उनसे पूछिए कि जहां-जहां आपका शासन है, वहां कितने लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार में सबकी सहमति से शराबबंदी लागू हुआ है। आप भी शराब के खिलाफ अभियान चलाइए।

दरअसल, बिहार में जहरीली शराब पीने से मंगलवार से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। यह तब हो रहा है जब बिहार में शराबबंदी है। ऐसे में विपक्ष इसी मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *