अपराध प्रमुख ख़बरें भरतपुर

भरतपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक ही परिवार के तीन जनों की मौत

आपसी रंजिश चलते में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हो गई। करीब 10 मिनट तक बाजार में गोलियां चलती रही। गोली लगने से पिता और उसके दो बेटों की मृत्यु हो गई। मरने वालों में एक RAC का जवान भी था। ये घटना भरतपुर के भुसावर थाना इलाके के पथैना गांव में गुरुवार शाम को हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहलवानी को लेकर कुछ समय से रंजिश चल रही थी।

जानकारी के अनुसार पथैना गांव के विजेंद्र सिंह (55) के बेटे हेमू (28) और किशन (24) गुरुवार दोपहर खेड़ली के बाजार गए थे। इधर, मोहन सिंह का बेटा सतेंद्र (21) भी बाजार में घूमने के लिए गया हुआ था। जहाँ बाजार में हेमू, किशन और सतेंद्र के बीच कहासुनी हो गई।

आरोप है कि हेमू और किशन ने सतेंद्र के साथ मारपीट कर डाली। ऐसे में सतेंद्र ने घर आकर यह बात अपने पिता और छोटे भाई धर्मेंद्र को बताई। इसके बाद सतेंद्र और धर्मेंद्र, हेमू एवं किशन से भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली और फायरिंग हुई। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार करीब 10 मिनट तक दोनों पक्षों में फायरिंग हुई। ऐसे में लोगों ने डर के कारण अपने घरों के गेट बंद कर लिए।

इस फायरिंग में विजेंद्र, उसके बड़े बेटे हेमू और छोटे बेटे किशन की मौत हो गई। किशन सिंह RAC में तैनात था। दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र को गर्दन में गोली लगी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भुसावर हॉस्पिटल पहुँचाया, जहां से उन्हें भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मृतक विजेंद्र, हेमू और किशन के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मोहन सिंह, धर्मेंद्र और सतेंद्र को हिरासत में लिया है।

55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *