राजस्थान के भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के बिजासन जोन के चिनावल पहाड़ में अवैध खनन के दौरान पहाड़ का हिस्सा गिर गया। जिसमें 2 डंपर,1 पोपलेन मशीन, बाइक सहित कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। हालाँकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
हादसे का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – LINK
इसके बाद जेसीबी मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो रात भर चला। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, हालाँकि संभावना जताई जा रही है कि और भी मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार पत्थर की खान गिरने में दबे माडा उर्फ अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन हरियाणा व शहजाद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी निहारिका हरियाणा की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शव को सीकरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि अवैध खनन नहीं रुकने से इस तरह की घटनाएं हो रही है।
वहीँ घटना के पुलिस और खनन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह खान अवैध बताई जा रही है, ऐसे में क्या पुलिस और खनन विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी ? और इन मौतों की जिम्मेदारी अब कौन लेगा ? यह बड़ा सवाल है।