बूंदी। बूंदी कस्बे से करीब 20 किमी दूर एक गांव है बरूंधन, ये गांव अचानक से चर्चाओ में आ गया है। वजह है इस गांव के सरकारी स्कूल की शिक्षिका शोभा कंवर, शोभा हाल ही में मशहूर क्विज शो केबीसी की हॉटसीट तक पहुंच गई हैं। केबीसी के इस सीजन में हाड़ौती संभाग से चुनी जाने वाली वह पहली महिला हैं।
स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए आगे बढकर नवाचार करने वाली इस शिक्षिका ने शो के दौरान एंकर अमिताभ बच्चन से खूब बाते की। शिक्षिका ने जीत की राशि को बच्चों की पढ़ाई के लिए देने की घोषणा भी की। केबीसी का यह एपिसोड आज यानि मंगलवार, 27 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
12वें प्रश्न तक 12.5 लाख रुपए जीत चुकी हैं शोभा कंवर
संबंधित एपिसोड के दिखाए जा रहे प्रोमो के अनुसार शोभा 12वें प्रश्न तक पहुंच गई हैं, यानी उन्होने 12 लाख 50 हजार रुपए जीत ली। उन्होने कुल कितनी रकम इस शो से जीती, इसकी पूरी जानकारी तो मंगलवार को शो टेलीकास्ट होने के बाद ही मिल पायेगी।
22 साल से जारी है कोशिश
शोभा कंवर ने बताया कि करीब 22 साल से केबीसी में जाने की कोशिश कर रही है। जब लैंडलाइन फोन हुआ करते थे। वो तब से केबीसी में जाने का प्रयास कर रही थीं। इतने लम्बे समय बाद अब जाकर उनको केबीसी में जाने का मौका मिला। नवरात्र स्पेशल एपिसोड में शोभाकंवर राजपूती ड्रेस में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।
देखिये शोभा कँवर वाले एपिसोड का ट्रेलर
ये भी पढ़े : राजस्थानः गहलोत का अध्यक्ष पद, सचिन की दावेदारी और हाईकमान का मन, प्रदेश की राजनीति में अब आगे क्या?
54 Comments