कोटा। रामगंजमंडी क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नाबालिग से रेप के मामले में गठित टीम ने अब तक 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया। टीम ने परम्परागत तकनीक के आधार पर आरोपियों के मकान, रिश्तेदारों व दूसरी संभावित जगहों पर दबिश दी। इसी के साथ पुलिस ने काफी जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। काफी खोजबीन के बाद इन आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद टीम ने मामले में पांच युवक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि टीम ने सलमान (18) निवासी हरिजन मोहल्ला कोटडी, समीर हुसैन (19) निवासी फकीरों की मस्जिद कोटड़ी, शाहरुख खान (27) इंदिरा गांधी नगर, डीसीएम, साहिल खान (23) फकीरों की मस्जिद, अरबाज (18) बोम्बे योजना व संगीता (25) निवासी रायपुरा योजना को गिरफ्तार किया है।
ये रहा घटनाक्रम:
- 14 सितंबर को 14 साल की नाबालिग स्कूल जाने की बातें कहकर घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने रामगंजमंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाइ।
- 18 सितंबर को कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक पार्क के पास से उसे एएसआई रौनक अली ने दस्तयाब किया था।
- 19 सितंबर को बालिका को बालकल्याण समिति के सामने पेश किया था। जहां से उसे नारी शाला में भेजा गया।
- 23 सितंबर को परिजन बाल कल्याण समिति पहुंचे। बालिका का लेकर आ गए।
- 24 सितंबर को बालिका के साथ गैंगरेप होने की बात सामने आई।
- 25 को बीजेपी विधायकों ने कोटा रेंज आईजी से मुलाकात कर मामले सख्त कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एएसआई रौनक अली को सस्पेंड किया और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया।
55 Comments