खेल

‘कोहली की आधी फिटनेस भी रोहित शर्मा के पास होती तो वो दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज होते’

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि एशिया कप 2022 में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचने में भी कामयाब नहीं हो पाई। रोहित शर्मा द्वारा एशिया कप 2022 में किए गए औसत प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट्ट ने उनकी जमकर तारीफ की।

 

रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए सलमान बट्ट ने कहा कि उनकी तुलना कभी भी बाबर आजम और मो. रिजवान जैसे बल्लेबाजों के साथ नहीं की जा सकती। यही नहीं उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा में जिस तरह का स्किल है ऐसे में अगर उनमें विराट कोहली जितनी आधी फिटनेस भी हो तो वो दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज होते। रोहित शर्मा बेशक पिछले कुछ दिनों में ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो किस लेवल के बल्लेबाज हैं ये बात उन्होंने साबित कर रखी है।