देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

PM ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, इन रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ये ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच संचालित होंगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा हैं। आज हर मार्ग पर वंदे भारत की मांग बढ़ रही है। देशभर में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 3 करोड़ से अधिक यात्री इन ट्रेनों में यात्रा कर चुके हैं।

वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी 2019 को ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत की गई थी। वर्तमान में देश में 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो देश के 280 से अधिक जिलों को जोड़ रही हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेनें स्वदेशी तकनीक से बनी हैं। इन ट्रेनों में कवच तकनीक, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा के साथ विश्वस्तरीय अनुभव भी प्रदान करेंगी।

चेन्नई-नागरकोइल और मदुरै-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइमटेबल और शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चेन्नई-नागरकोइल ट्रेन को उद्घाटन के दिन डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई, लेकिन यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर रोजाना चेन्नई एग्मोर से चलेगी। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे। वहीं, लखनऊ से मेरठ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रोजाना चलेगी, लेकिन इसका टाइमटेबल और शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। इस ट्रेन में चेयरकार का किराया लगभग 1500 रुपये रहने की संभावना है।

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *