राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था के स्थानीय निकायों हेतू आधुनिक सुविधायुक्त गोविंद भवन विश्राम-गृह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और प्रतिभागियों को संबोधित भी किया। शांति धारीवाल ने कहा कि आज राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था पूरे यौवन पर है। संस्था ने जो काम अपने हाथ में लिए थे वे आज भी जारी है। यह खुशी की बात है सरकार नागपुर की तरह यहां फायर अकादमी खोलने के लिए मदद करेगी। संस्था ने इसके लिए जमीन की मांग की है।
शांति धारीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान यश कमाने का मौका है, जिसे आप पट्टा दोगे वो आपको जीवनभर याद करेगा। गहलोत सरकार ने इसमें जितनी शिथिलता और छूट दी है। ऐसा आजतक किसी सरकार ने नहीं किया। पहले नाम हस्तांतरण के लिए आवेदक को कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन सरकार ने आदेश दे दिया कि मामले में कोई नाम हस्तांतरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए नियमों में सरलीकरण किया है।
शांति धारीवाल ने कहा कि इस सरकार ने स्वायत्त शासन के क्षेत्र में कई काम किए, इंदिरा रसोई योजना ने कोरोना काल में गरीबों का पेट भरा, इंदिरा शहरी क्रेडिट योजना में थड़ी ठेले वालों को ऋण मिल रहा, पूरे देश में राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां शहरों में गारंटी के साथ रोजगार दिया जा रहा है।
47 Comments