हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटा। पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की। इस हमले में एसआई सहित सात पुलिसवाले घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस जवानों पर चाकूओं से भी वार किए। जवानों की पिस्टल और अन्य हथियार छीन लिए। घटना गुरुवार शाम उदयपुर से 100 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र मांडवा कोटड़ा की है।
इस हमले में थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया और कॉन्स्टेबल मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में एएसआई सूरजमल मीणा, कांस्टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेन्द्र और महेन्द्र कुमार को भी चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।
उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा के अनुसार रणिया नाम का आरोपी मांडवा थाने का वांटेड हिस्ट्रीशीटर है। उसका बेटा खाजरू भी वांछित आरोपी है। इन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी। जैसे ही पुलिस बदमाशों के घर के पास पहुंची, वहां घात लगाए बैठे 30-35 लोगों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया।
पुलिस के जवानों को भगाने के लिए उन पर पहले पथराव और फिर फायरिंग की गई। बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस टीम के साथ बुरी तरह से मारपीट की। आईजी का कहना है कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
57 Comments