उदयपुर। शहर में दो दिन पहले हुए फोटोग्राफर की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फोटोग्राफर ने दोनों आरोपियों को 5-5 लाख रुपए ब्याज पर उधार दिए थे। ब्याज की वसूली और फोटोग्राफर की धमकियों से परेशान होकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले बाइंडिंग वायर से फोटोग्राफर का गला घोंटा, फिर हथौड़ी से सिर पर वार किया। इसके बाद शरीर के विभिन्न हिस्सों पर ब्लेड से कट लगाकर उनमें मिर्च पाउडर भर दिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि फोटोग्राफर शंकर (34), निवासी छोटा गुड़ा, कुराबड़ (उदयपुर), की हत्या के आरोप में कुराबड़ क्षेत्र के भल्लो का छोटा गुड़ा निवासी मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी (34) और इसी गांव के मदनलाल (27) को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि हत्या के बाद घटनास्थल से मिले मिर्च पाउडर के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि यह हत्या के राज खोलने में मदद कर सकता है। इसी आधार पर पुलिस टीमों ने करीब 50 हार्डवेयर दुकानों और 100 किराना स्टोरों पर पूछताछ की। दूसरी टीम ने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्र में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही, गांव के आसपास 70-80 अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग भी देखी गई। शंकर की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
ब्याज पर दिए थे 5-5 लाख रुपये
एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पूछताछ में मांगीलाल और मदनलाल ने कबूल किया कि शंकर उनसे 5-5 लाख रुपये की वसूली कर रहा था। ब्याज नहीं देने पर वह गाली-गलौज करता था और धमकियां देता था। 18 अप्रैल को दोनों कैलाशपुरी दर्शन करने के बहाने बाइक से निकले और वहीं शंकर की हत्या की योजना बनाई। आरोपियों ने बताया कि हत्या से पहले वे एकलिंगजी मंदिर गए, फिर उदयपुर लौटकर एक हार्डवेयर दुकान से लोहे की हथौड़ी और बाइंडिंग वायर खरीदी। साथ ही पार्टी के लिए शराब और किराना दुकान से नमकीन व मिर्च पाउडर भी लिया।
पार्टी के बहाने बुलाया, बेरहमी से हत्या की
प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने शंकर को पार्टी के बहाने उदयसागर पाल बुलाया। योजना के अनुसार, मदनलाल ने शंकर के गले में वायर डालकर गला दबाया और मांगीलाल ने हथौड़ी से सिर पर वार किया। जब शंकर की मौत हो गई, तो आरोपियों ने उसके हाथों और शरीर पर ब्लेड से कट लगाए और उनमें मिर्च पाउडर भर दिया।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!