उदयपुर। शहर के पारस चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने ट्रेफिक पुलिस के होमगार्ड के साथ डंडे से मारपीट कर दी। आम लोगों द्वारा बचाव के बावजूद युवक नहीं रुका और होमगार्ड पर डंडे बरसाने लगा। इससे होमगार्ड मानसिंह के मुंह और हाथ पर चोट लगी है। घटना के दौरान माहौल गर्मा गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक होमगार्ड पर डंडा मारते हुए नजर आ रहा है।
आरोपी युवक का नाम कुमेल उर्फ सैयद जोएब है, जो किशनपोल का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ सूरजपोल थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रेफिक पुलिस डिप्टी अशोक आंजना ने बताया कि आरोपी युवक चौराहे से बैन लेकर गुजर रहा था। ट्रेफिक पुलिस होमगार्ड ने उसे रुकवाया और वाहन के जरूरी कागजात बताने को कहा। इस पर वह भड़क गया और गुस्से में होमगार्ड से बहस करने लगा। इसके बाद आरोपी वैन में रखे डंडे को लाया और कांस्टेबल से मारपीट कर दी। आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।