राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र परसाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं, पत्नी ने अपने दो नाबालिग बेटों के साथ में पति के शव के दो टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगह गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये घटना उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के खरबर गांव की है। यहां शारदा मीणा अपने दो बच्चों और पति रूपलाल मीणा के साथ रहती थी। पति रूपलाल कुछ दिनों से नजर नहीं आया तो रूपलाल के भाई हरीश ने भाभी शारदा से अपने भाई के बारे में पूछा। इस पर रूपलाल की पत्नी शारदा ने कहा कि 5 दिसंबर को वह मजदूरी का कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आए। इसके बाद कई दिनों तक संपर्क नहीं होने पर हरीश के कहने से एक जनवरी को शारदा ने थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश भी की लेकिन रूपलाल नहीं मिला।
इसके बाद 9 जनवरी को हरीश, रूपलाल के घर गया। जहां उसे आंगन में तेज बदबू आने पर शक हुआ। ऐसे में उसने पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो एक पत्थर के नीचे मृतक रूपलाल का सिर दिखाई दिया। इसके बाद पत्थर और मिट्टी हटाई तो सिर बाहर आया जो गल चुका था। फिर धड़ की तलाश शुरू की तो जहां से सिर मिला वहां से 60 मीटर दूर खेत के पास धड़ मिला। उसे वहां गाड़ रखा था। यहां से रूपलाल की हत्या की बात सामने आई। फिर हरीश ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई और भाभी पर हत्या का शक जताया। जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी शारदा को डिटेन किया।
पुलिस पूछताछ में शारदा ने बताया कि एक माह पहले पति शराब के नशे में रात को घर आया और झगड़ा एवं मारपीट की। इसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर आया और मारने के लिए दौड़ा। दौड़ते हुए वह खुद नीचे गिर गया। इसके बाद खुद को बचाने के लिए मैंने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। शारदा ने बताया कि उस दिन घर उसके 15 और 17 साल के दोनों बेटे भी थे। पति की मौत से सब डर गए। इसके बाद हमने शव को ठिकाने लगाने के लिए सोचा। कुल्हाड़ी से उसका सिर अलग कर दिया। फिर घर के आंगन में गड्ढा खोदा और दोनों हिस्से गाड़ दिए। इसके बाद भी उसका शरीर का हिस्सा बाहर आ रहा था। उसे काटकर 60 मीटर दूर दूसरी जगह गड्ढा खोद और वहां गाड़ दिया।
ऐसी ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही खबर राजस्थान के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।