अपराध उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज

उदयपुर में घरेलू विवाद के बाद बहू ने लगाई खुद को आग, बचाने गई सास भी जिंदा जली

उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव में गुरुवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पति से विवाद के बाद एक महिला ने खुद को आग लगा ली। बहु को बचाने गई उसकी सास भी आग की चपेट में आ गई। इस भीषण आग में सास और बहू दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि दोनों के शव पूरी तरह जलकर कंकाल में तब्दील हो गए।

पुलिस के अनुसार, जिंडोली निवासी 35 वर्षीया मांगी गमेती का अपने पति गोपीलाल गमेती उर्फ गोपा के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। करीब आधे घंटे तक दोनों में तीखी बहस चली। जिसे सास 65 वर्षीया पप्पा बाई शांत कराने की कोशिश करती रही, लेकिन पति पत्नी ने उनकी बात नहीं सुनी।

बाड़े के कमरे में खुद का लगाई आग

इसी बीच, गुस्से में आकर पत्नी मांगी मकान के सामने बाड़े में बने एक कमरे में चली गई। वहां उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मांगी को जलता देख उसकी सास पप्पा बाई उसे बचाने के लिए कमरे में भागी, लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गई। कमरे में सूखी घास और चारा रखा होने के कारण आग तुरंत ही पूरे कमरे में फैल गई और विकराल रूप ले लिया।

घटना के बाद गोपीलाल अपनी मां और पत्नी को जलता देख बुरी तरह सदमे में आ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन चारे की वजह से आग इतनी भीषण हो गई थी कि लोग कमरे के पास नहीं जा पा रहे थे और दूर से ही पानी फेंकते रहे।

आधे घंटे में पाया काबू, लेकिन कुछ नहीं बचा

सूचना मिलने पर बड़गांव थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कमरे के एक कोने में मांगीबाई और पप्पा बाई के पूरी तरह से जले हुए कंकाल मिले। उनके पैरों के कड़े भी अलग पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बड़गांव थाना पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।