अपराध उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज

उदयपुर में समुदायों के बीच झड़प, तलवार से हमला; भारी पुलिस बल तैनात

उदयपुर। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात समुदाय विशेष के दो युवकों ने एक सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के सब्जी विक्रेताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने सब्जी मंडी में आगजनी कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी योगेश गोयल और एएसपी उमेश ओझा मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही। विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को धानमंडी बाजार बंद रखा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

सब्जी खरीदने आए थे, दाम को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ तीज का चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के पास सब्जी का ठेला लगाता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे समुदाय विशेष के दो युवक सब्जी खरीदने आए और दाम को लेकर उनके बीच बहस हो गई। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों युवक वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद वे अन्य साथियों के साथ लौटे, और राहुल एवं उसके पिता सतवीर सिंह पर तलवार एवं अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हमला करने के बाद, हमलावर मौके से फरार हो गए।

तनाव की आशंका पर पुलिस बल तैनात

घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने कमान संभाली। धानमंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर थानों की पुलिस टीमों को तैनात किया गया। देर रात तक समझाइश का दौर चलता रहा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं और उनकी तलाश की जा रही है।