अपराध जयपुर ब्रेकिंग न्यूज

उदयपुर में बड़ा हादसा : नवविवाहित युवक और बुआ की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी

उदयपुर। जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई, जबकि परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एक तेज़ रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में नैना देवी बेन (उम्र 50) और पवन (उम्र 30) की मौके पर ही मौत हो गई। पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर घूमने जा रहे थे। परिवार के लगभग 10 सदस्य दो अलग-अलग कारों में सवार थे। पवन की पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं। पुलिस के अनुसार कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

तीन महिलाएं गंभीर घायल; एक की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार हादसे में पवन (28), पिता भरत भाई पटेल, निवासी अंकलेश्वर, गुजरात, और नैना देवी बेन (50), पत्नी छगन भाई पटेल की मौत हो गई। जबकि कुसुम बेन (52), पत्नी भरत भाई पटेल; बीजू बेन (55), पत्नी उज्जन सिंह राजपूत बाई; और दिशा बेन (20), पत्नी दिलीप भाई पटेल बुरी तरह घायल हो गईं। कुसुम बेन के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत अत्यंत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनों मृतकों के शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

कार के उड़े परखच्चे, भीषण हादसे में गईं दो जानें

कार मृतक पवन पटेल ही चला रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें पवन और उनकी बुआ नैना की मौत हो गई। साथ में दो अन्य कारें भी चल रही थीं, जिनमें परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का बोनट, आगे का कांच और दोनों दरवाजे पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

घायलों को उदयपुर किया गया रेफर

हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। एम्बुलेंस के ज़रिए घायलों को पहले ऋषभदेव हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने पवन पटेल और नैना बेन को मृत घोषित कर दिया।