उदयपुर। झीलों की नगरी इस बार एक और ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रही है। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की भारत में तेज़ी से पहचान बना रहे बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) की ओर से उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इन्फ्लुएंसर्स और इवेंट इंडस्ट्री के चुनिंदा आयोजकों को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन 31 मई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक उदयपुर मैरियट होटल, शिल्पग्राम, हवाला खुर्द में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ चल रही हैं और बीसीआई के सभी ग्रुप्स के सदस्यों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। शहर की नामचीन और कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड 2025 का पोस्टर लॉन्च
इसी को लेकर उदयपुर आइकोनिक अवॉर्ड 2025 का पोस्टर विमोचन बुधवार को हुआ। उदयपुर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर वैभव सागर ने अवॉर्ड समारोह का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर मेरियट के जनरल मैनेजर वैभव सागर ने बताया कि उदयपुर के बड़े इन्फ्लुएंसर्स और इवेंट इंडस्ट्री के चुनिंदा आयोजकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
मुकेश माधवानी ने बताया की बीसीआई का हमेशा से प्रयास रहा है कि वह हर क्षेत्र के व्यक्ति को मंच व सम्मान प्रदान करें। हमें बहुत खुशी है कि हम उन लोगों को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर नाम कमाया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिये अरुणोदय ग्रुप के पुष्पेंद्र परमार ने सिल्वर कॉटेड अवॉर्ड बनवाये हैं
कार्यक्रम में रितुराज खन्ना,(बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष), गगन शर्मा (शेड्स ऑफ उदयपुर), यशवर्धन खंडेलवाल (माय ब्रांडिंग), मयूर (आर्टिसन डिज़ाइन एंड डेकोर), मुकेश कुमार (आर्या फिल्म्स), प्रशांत कुमार (उदयपुर मैरियट होटल के सेल्स हेड) , राकेश बजाज ( प्रॉपराइटर) जगदीश मिष्ठान भंडार , तुषार जिंदल (एक्सेल प्रोडक्शन) और कैलाश केवल्या (साउंड), भूमि त्रिवेदी, प्रेम लता कुमावत का सहयोग मिल रहा है। मंच संचालन उदयपुर के जाने माने एंकर आरजे हिमांशु शर्मा संभालेंगे ।