Udaipur Accident : जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मंगलवार को एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा हाईवे पर सुरंग के आगे अकियावड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, कार सवार गुजरात से उदयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर आए अचानक घुमावदार मोड़ के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, और सड़क के बीच बनी पुलिया को पार करते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को कार बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों को सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर रेफर कर दिया गया।