अपराध उदयपुर

Udaipur News : आधी रात को रॉन्ग साइड से ले जा रहे थे कार, डंपर से जा भीड़ी, पांच की मौत

उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात 11:45 बजे अंबेरी से देबारी की तरफ रॉन्ग साइड में जा रही कार को ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है।

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी अंबामाता निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और इनका एक साथी सवार थे। ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी स्कोडा शोरूम से थोड़ा आगे अचानक सामने से ट्रोला गया। ढलान होने की वजह से ट्रोला रफ्तार में था। ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई। ऐसे में वह कार से जा भिड़ा।

आमने सामने की टक्कर में कार बुरी तरह से पिचक गई। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मुखेर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। लोगों की मदद से शनों को बाहर निकाला गया। फिर एंबुलेंस को बुलाया। सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया। दूसरी ओर, हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त कार और ट्रोले को सड़क से एक तरफ रखवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *