उदयपुर। शहर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर BSF कैंपस के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार नवविवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के बागड़ की रहने वाली आयुषी आमेटा अपने पति नवनीत जोशी के साथ उदयपुर से स्कूटी पर अपने गांव लौट रही थी। जब वे सुखेर थाना क्षेत्र के BSF कैंपस के सामने हाईवे-27 पर पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि आयुषी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति नवनीत जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों की शादी करीब 15 दिन पहले ही हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस का जाब्ता, हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।