मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 2 मालगाड़ियों के टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया। यहाँ खड़ी मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, वहीं 5 लोको पायलट घायल हो गए। हादसे के बाद कटनी बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब पौने 7 बजे की है, जहां सिंहपुर स्टेशन पर ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसमें 2 इंजन लगे हुए थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। वहीं, पास वाले ट्रैक से गुजर रही एक और मालगाड़ी धीरे-धीरे जा रही थी, उसके ऊपर भी कुछ डिब्बे आ गिरे, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
घटना के बाद सिंहपुर रेल लाइन से ट्रेन का आवागमन बंद हो चुका है। रेलवे लाइन कब तक क्लियर हो पाएगी, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।