राजस्थान में पाली जिले के बोमादड़ा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन 26 यात्री जरूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा से जोधपुर आ रही थी। ट्रेन रात करीब 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट ये हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। घटना के बाद रेलवे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में घायल हुए 26 यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे और उन्होंने घायलों को तत्काल मुआवजा देने की भी घोषणा की। हादसे में कुल 26 लोग घायल हुए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार सुबह भर्ती 17 मरीजों को मौके पर ही मुआवजा राशि दी गई। यात्री इंदूदेवी के पैर में फ्रेक्चर हो गया, उन्हें गंभीर घायल मानते हुए रेलवे ने 1 लाख रुपए दिए और शेष मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए मुआवजा के रूप में प्रदान किया।
56 Comments