प्रमुख ख़बरें राजनीति

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल रोहित के घर चला बुलडोजर

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ के घर स्थित अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अनुसार अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई।

नई भाजपा सरकार द्वारा गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की निगरानी में यह पहली कार्रवाई है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने गैंगस्टर्स की अवैध सम्पत्ति को ध्वस्त करवाने के निर्देश जारी कर रखे हैं। आरोपी रोहित राठौड़ मूलत: नागौर के जूसरी का रहने वाला है और हत्याकांड के समय जसवंत नगर में रह रहा था।

गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दोनों शूटर, वारदात की साजिश रचने और मदद करने वाले शामिल हैं। मुख्य आरोपी रोहित गोदारा एवं विरेन्द्र चारण पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है।

219 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *